Solan News: सोलन में नशा विरोधी अभियान तेज, पुलिस ने पांच तस्करों को धरदबोचा
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का बड़ा हिस्सा धर दबोचा है।;
Solan News: सोलन जिला पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कुछ मुख्य सप्लायर भी बताए जा रहे हैं। Solan News पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का बड़ा हिस्सा धर दबोचा है। पिछले करीब डेढ़ वर्षों में पुलिस ने विभिन्न बाहरी राज्यों से 125 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 53 अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
पहले मामले में, 2 मार्च को विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने परवाणू क्षेत्र में गश्त के दौरान शिमला के जुंगा निवासी 37 वर्षीय कुलदीप कुमार और मशोबरा निवासी 34 वर्षीय पलविंदर सिंह के पास से करीब 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जांच में खुलासा हुआ कि यह नशीला पदार्थ इन्होंने चंडीगढ़ के मनीमाजरा क्षेत्र से 32 वर्षीय सुशील कुमार से 40 हजार रुपये में खरीदा था। 5 अप्रैल को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सुशील कुमार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में, 3 अप्रैल को धर्मपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी 28 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ गुड्डी को धर दबोचा। वह रोडवेज बस के जरिए नशे की खेप ले जा रहा था। सनवारा टोल प्लाजा पर बस को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से 25 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीला पदार्थ उसने अमृतसर के ही 27 वर्षीय अवतार सिंह उर्फ काका से खरीदा था। इसके बाद 6 अप्रैल को सोलन पुलिस ने तकनीकी सुरागों के आधार पर अवतार सिंह को भी अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया।
सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए बीते डेढ़ साल में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र से कुल 125 से ज्यादा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इनमें 119 मुख्य सप्लायर और 9 नाइजीरियाई मूल के तस्कर शामिल हैं।