Solan News: बद्दी की तीन बेटियों ने एमबीबीएस परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता

बद्दी की वार्ड नंबर-2 की तीन होनहार बेटियों ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और राज्य का नाम गर्व से ऊँचा किया है।;

Update: 2025-04-11 01:31 GMT

Solan News | नगर निगम बद्दी के वार्ड नंबर दो की तीन होनहार बेटियों ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर ना सिर्फ बद्दी, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। ये तीनों अब एम.डी. की पढ़ाई की तैयारी कर रही हैं और अपने ही क्षेत्र में लोगों की सेवा करने का संकल्प रखती हैं।

बद्दी वार्ड-2 की अन्ना शर्मा, जो कि अधिवक्ता विशेषर कुमार की बेटी हैं, ने औरों बिंदों स्कूल से प्लस टू की पढ़ाई में टॉप किया था। उन्होंने एसजीआरआर यूनिवर्सिटी, देहरादून से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है।

दूसरी होनहार बेटी नफीसा, व्यापारी मोहम्मद आशिक की पुत्री हैं, जिन्होंने बीआर पब्लिक स्कूल बद्दी से 12वीं पास की और उसके बाद अलफला यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। Solan News वहीं तीसरी बेटी प्रीति कौशल, अशोक कौशल की पुत्री हैं, जिन्होंने पाइन ग्रोव स्कूल, कसौली से प्लस टू की पढ़ाई की और फिर एमएमयू, कुम्हाटी से एमबीबीएस की परीक्षा पास की।

इन तीनों बेटियों की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, नगर निगम बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल चौधरी, पूर्व पार्षद वीना कौशल, भाजपा नेता कृष्ण कौशल, रमन कौशल, टेकचंद कौशल, मनोज कौशल, सतीश कौशल, जसविंदर भारद्वाज, डॉक्टर वीरेंद्र, और महेश कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इन बेटियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Tags:    

Similar News