Solan News Today: पंजाबी गायक पारस बैंस के नए गीत ‘माही’ का सोलन में हुआ शानदार लॉन्च
Solan News Today| सोलन जिले के युवा गायक पारस बैंस ने अपने नए पंजाबी गीत 'माही' का नालागढ़ में किया विमोचन। गीत को यूट्यूब पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया।
विस्तार:
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी तहसील के गांव मानपुरा से ताल्लुक रखने वाले उभरते पंजाबी गायक पारस बैंस ने अपने नए गीत ‘माही’ को नालागढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लॉन्च किया। Solan News Today इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनानाथ ठाकुर ने गीत का औपचारिक विमोचन किया और पारस बैंस को उनकी इस नई उपलब्धि पर बधाई दी।
गीत के लेखक पाली मलपुरी ने भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और पारस को आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। ‘माही’ को यूट्यूब चैनल ‘बैंस ब्रदर 637’ के बैनर तले रिलीज किया गया है। रिलीज के पहले ही घंटे में यह गाना हजारों व्यूज बटोर चुका है, जो इस गायक की लोकप्रियता का संकेत है।
Solan News Today गाने की ऑडियो टीम में शामिल हैं –
गायक पारस बैंस, संगीतकार हरजेस बिट्टू और म्यूजिक लेबल बैंस ब्रदर्स। वहीं वीडियो निर्माण की जिम्मेदारी सेज़ादे म्यूजिक ने निभाई है। फिल्मांकन और संपादन का कार्य कपिल ब्रदर्स और प्रिंस कपिल ने किया है। पोस्टर डिजाइनिंग का श्रेय भी कपिल को ही जाता है।
यह गाना सोलन जिले की प्रतिभाओं की एक नई पहचान बनकर सामने आया है और संगीत प्रेमियों से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है।