Solan News Today: 10 और 11 अप्रैल को कंडाघाट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित
#;
Solan News Today | कंडाघाट उपमंडल के कई क्षेत्रों में 10 और 11 अप्रैल को बिजली बंद रहेगी। यह कटौती जरूरी मरम्मत कार्यों के चलते की जा रही है।
विस्तार:
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 और 11 अप्रैल, 2025 को कंडाघाट उपमंडल के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से ठप रहेगी। Solan News Today यह कदम आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते उठाया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन, राहुल वर्मा ने जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल, 2025 (बुधवार) को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, कंडाघाट क्षेत्र के वाकनाघाट, जेपी विश्वविद्यालय, क्यारीघाट, कैथलीघाट, शालाघाट, बीशा, बाशा, शिचरा, डुमैहर, छावशा, बणी, क्वारग, आंजी, सुधारग, गौराश, गरू, कोठी, मण्डप, पावघाट, आंजी सुनेरा, कदौर, कून तथा इनसे सटे इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
इसी तरह, 11 अप्रैल, 2025 (गुरुवार) को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, क्लब महिंद्रा रिज़ॉर्ट्स, डुमैहर, छावशा, बणी, सुधारग, गौराश, गरू, कोठी, मण्डप, पावघाट, आंजी सुनेरा, कदौर, कून और इनके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मौसम खराब होता है या कोई अन्य कारण उत्पन्न होता है, तो तय समयसारिणी में बदलाव संभव है। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।