Una News: ऊना में सड़क हादसा, तेज रफ्तार गाडी ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, आरोपी चालक फरार

Update: 2025-04-06 12:28 GMT

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल एवं तहसील अंब में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हुआ जिसमे 4 लोग घायल हो गए. इस सड़क हादसे में एक कार चालक ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मरी फिर एक स्कूटी से जा टकराई. हादसे में 4 लोग घायल हुए जिसमे 2 पुरुष हैं और 2 महिलायें. ठठल के रहने वाले रमन ठाकुर ने पुलिस को शिकायत में बताया की वह अपने मोटरसाइकील पर नेहरियाँ से ज्वार की तरफ जा रहे थे. शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे पतेहड़ में एक तेज़ रफ्तार से आती गाडी ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी.

Una News हादसे में हुए घायल हुए लोगों में शामिल है: 

सद्दाम पुत्र शकील, मुजाहिद वेग पुत्र शहीद वेग जो उत्तरप्रदेश के जिला मुज्जफरनगर के काढली के निवासी हैं. 

इसके आलावा 2 महिलाओं में उर्मिला देवी उम्र 60 वर्ष और उनकी बेटी सुजाता उम्र 28 वर्ष जो अंब के कटौहड़ कलां के रहने वाली हैं. 

इस सड़क हादसे के तुरंत बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से रमन ठाकुर ने घायल लोगों को अब के सिविल अस्पताल पहुंचाया. एक घायल युवक का उपचार अभी जारी है जबकि दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी है.

गाडी के नंबर से आरोपी की तलाश जारी - Una News 

अंब के पुलिस थाना की टीम ने घटनास्थल का मुआइना कर लिया और भारतीय न्याय संहिता की अलग अलग धाराओं के अंतर्गत और 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करी है. इस सड़क दुर्घटना की पुष्टि SP राकेश सिंह ने की है. वाहन चालक की तलाश की जा रही है. जल्दी ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा .हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए जुड़ें हमारे व्हाट्सअप ग्रुप के साथ

Tags:    

Similar News