Una News Today: सेना के फौजी और पत्नी पर खौफनाक हमला, उपप्रधान ने बकरे काटने वाले हथियार से किया वार - बेटा-बेटी भी थे निशाने पर

जिला ऊना में खूनी जमीनी विवाद: फौजी और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी बोला - "ना पुलिस से डरता हूं, ना आर्मी से;

Update: 2025-04-13 16:39 GMT

Una News Today : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक खूनी विवाद सामने आया है जिसमे जिले के बसूनी गांव में बीते दिन 12 अप्रैल 2025 को जमीनी विवाद हुआ जो खूनी विवाद के रूप में बदल गया. महेंद्र सिंह जो गांव का उपप्रधान है, उसने अपने चचेरे भाई राजेंद्र सिंह पर उस हथियार से वार किया जिससे बकरे को काटा जाता है. राजेंद्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत्त हैं. Una News Today इस लड़ाई में राजेंद्र सिंह के होंठ कट गए और दांत भी टूट गए. अपने पति के बचाव के लिए राजेंद्र सिंह की पत्नी बीच में आयी तो उनके ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया. उनकी गर्दन पर हमला किया गया जिससे उनकी खोपड़ी की हड्डी और नसें क्षतिग्रस्त हुईं. दोनों पति पत्नी का इलाज जालंधर के अस्पताल में चल रहा है. 

Full View

आरोपी बोलै न पुलिस से डर न ही आर्मी का खौफ: Una News Today 

यही नहीं राजेंद्र की भाभी ने इस सब कांड का वीडियो बनाया जिससे उनपर भी जानलेवा हमला हुआ जिससे उनकी ऊँगली कट गयी. राजेंद्र की भाभी का नाम सोनिया है और पत्नी का नाम अमन है. आरोपी महेंद्र ने घायल हुए लोगों को गाडी में बैठने से रोकते हुए अपने हथियार को हवा में लहराया. महेंद्र ने कहा " मैं ना पुलिस से डरता हु ना आर्मी से " आरोपी महेंद्र ने राजेंद्र के बेटा बेटी पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से भाग गए जिससे वे बच गए.

परिजनों ने  आरोप लगाया है की महेंद्र ने इससे पहले भी राजेंद्र के छोटे भाई और उसकी पत्नी पर JCB से जानलेवा हमला किया है जिसका वीडियो और FIR उनके पास है. सेना में कार्यरत फौजी को अपने रिश्तेदारों से जान खतरा है. परिवार ने सरकार से कार्यवाई की मांग उठाई है. 

Tags:    

Similar News