Hamirpur News Today: 2400 करोड़ की योजना से निखरेंगे हिमाचल के नए पर्यटन स्थल

हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया 78वां हिमाचल दिवस, आरएस बाली ने किया ऐलान;

Update: 2025-04-15 10:33 GMT

सार

Hamirpur News Today: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 78वां हिमाचल दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने दो चरणों में 2400 करोड़ रुपये की लागत से नए पर्यटन स्थलों के विकास की योजना की जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना, हरित ऊर्जा राज्य बनने की दिशा में प्रयास, किसानों को समर्थन मूल्य, स्वरोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।

हमीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मना हिमाचल दिवस

हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आरएस बाली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

Hamirpur News Today: 2400 करोड़ रुपये से विकसित होंगे पर्यटन स्थल

आरएस बाली ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में दो चरणों में लगभग 2400 करोड़ रुपये की लागत से नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। इसके तहत जल्द ही ‘मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्टअप योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत गैर-जनजातीय क्षेत्रों में 4% और जनजातीय क्षेत्रों में 5% ब्याज सब्सिडी पर ऋण मिलेगा। इससे युवाओं को होम स्टे और होटल व्यवसाय में मदद मिलेगी।

हरित ऊर्जा राज्य बनने की दिशा में तेजी

बाली ने कहा कि सरकार ने 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य, 2027 तक आत्मनिर्भर राज्य और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प लिया है। बीते दो वर्षों में सरकार ने अपने 10 चुनावी वादों में से 6 को पूरा कर दिखाया है।

Hamirpur News Today: किसानों को मिला न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ

सरकार ने गाय के दूध पर समर्थन मूल्य 32 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये, और भैंस के दूध पर 61 रुपये प्रति लीटर तय किया है। वहीं प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की का समर्थन मूल्य 30 से बढ़ाकर 40 रुपये, गेहूं का 60 रुपये प्रति किलो और हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलो तय किया गया है।

हमीरपुर में बनेगा स्पाइस पार्क, टैक्सी वाहन होंगे इलेक्ट्रिक

हमीरपुर जिले में स्पाइस पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा 3000 डीजल टैक्सियों को इलेक्ट्रिक टैक्सी में बदले जाने के लिए 40% सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही, 100 करोड़ रुपये की लागत से ‘राजीव गांधी वन संवर्धन योजना’ शुरू होगी।

Hamirpur News Today: महिलाओं, सफाई कर्मचारियों को विशेष सहायता

पंजीकृत निर्माण मजदूर महिलाओं को गृह निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मियों को भी 3 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।

मनरेगा और कल्याण योजनाओं में बड़ा बदलाव

मनरेगा दिहाड़ी को 80 रुपये बढ़ाकर 320 रुपये किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत 6000 अनाथ बच्चों को 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' के रूप में गोद लिया गया है।

Hamirpur News Today: उद्योग और स्वरोजगार को मिला बढ़ावा

पिछले वर्ष 149 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिससे 3084 करोड़ का निवेश और 15 हजार रोजगार सृजित होंगे। साथ ही 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना भी शुरू की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा निवेश

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और 69 अस्पतालों में आधुनिक मशीनें लगाने के लिए 1730 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 69 अस्पतालों में डायलिसिस, 11 में ब्लड स्टोरेज यूनिट और 1000 रोगी मित्रों की नियुक्ति भी की जाएगी।

Hamirpur News Today: सीनियर सिटिजन्स के लिए मोबाइल हेल्थ वैन सेवा

70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना के अंतर्गत घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

शिक्षा के लिए नई योजनाएं और नौकरियां

सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ और डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना की घोषणा की है, जिसके तहत छात्रों को 1% ब्याज पर 20 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। साथ ही 15 हजार शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया गया है।

Hamirpur News Today: राजस्व अदालतों से मिली बड़ी राहत

प्रदेश में पहली बार तहसील व उप-तहसील स्तर पर विशेष राजस्व अदालतें लगाकर 2.75 लाख से अधिक इंतकाल और हजारों अन्य मामलों का समाधान किया गया है। इस साल विभिन्न विभागों में 25 हजार नई भर्तियां की जाएंगी।

सामाजिक सेवा में उदाहरण बने नागरिक

गांव दिम्मी के संदीप ठाकुर और गांव मैड़ के मोहिंद्र सिंह को दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने पर गुड सैमेटेरियन योजना के तहत 5-5 हजार रुपये का इनाम मिला, जिसे उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी को दान किया।

Tags:    

Similar News