Kangra News Today: महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी

पपरोला की रहने वाली महिला से सोशल मीडिया पर निवेश का लालच देकर ठगों ने ठगे करोड़ों रुपये, साइबर थाना ने शुरू की जांच;

Update: 2025-04-15 11:42 GMT

सार

Kangra News Today: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पपरोला क्षेत्र की एक महिला के साथ ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 2.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। महिला ने यह राशि धीरे-धीरे कई किस्तों में ठगों के बैंक खातों में ट्रांसफर की। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाना धर्मशाला ने जांच आरंभ कर दी है।

सोशल मीडिया पर दिखा निवेश का विज्ञापन, महिला हुई शातिरों का शिकार

पपरोला की महिला को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखी, जिसमें ऑनलाइन निवेश के ज़रिए मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। पोस्ट पर क्लिक करते ही महिला की बात ठगों से हुई जिन्होंने उसे विभिन्न योजनाओं में निवेश कर भारी लाभ मिलने का झांसा दिया। महिला उनकी बातों में आकर पिछले साल से लगातार बैंक खातों में पैसे भेजती रही।

ढाई करोड़ से ज्यादा की राशि गई ठगों के खातों में: Kangra News Today

महिला ने धीरे-धीरे ₹2.59 करोड़ की बड़ी राशि ठगों को ट्रांसफर कर दी। इतना सब होने के बावजूद महिला ने परिवार को कुछ नहीं बताया। जब उसे ठगी का अहसास हुआ, तब जाकर उसने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

जांच शुरू, पुलिस की जनता से अपील

एएसपी साइबर क्राइम उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला प्रवीन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि ऐसे किसी भी ऑनलाइन निवेश प्रस्ताव पर भरोसा न करें और किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

Tags:    

Similar News