Kullu News Today: शिमला से आई टीम ने की मंगलौर पुल हादसे की गहराई से जांच
50 साल पुराने पुल के गिरने की वजह जानने पहुंची शिमला से तकनीकी टीम, जल्द बनेगी रिपोर्ट;
Kullu News Today: एनएच-305 पर स्थित मंगलौर पुल के अचानक गिरने की जांच के लिए शिमला से विशेष तकनीकी टीम कुल्लू पहुंची। पुल ओवरलोडिंग के चलते गिरा था, लेकिन इसकी सही वजह जानने के लिए विशेषज्ञों ने स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल अस्थायी मार्ग चालू किया गया है, वहीं बंजार के पर्यटन कारोबार पर भारी असर पड़ा है।
जांच टीम ने किया स्थल निरीक्षण
कुल्लू जिले के मंगलौर में एनएच-305 पर स्थित पुल के गिरने की घटना के बाद शिमला से एक विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने मौके का गहन निरीक्षण कर पुल के टूटने के कारणों का अध्ययन किया। पुल के अचानक गिरने से लोगों में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, जिसे लेकर यह टीम विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी।
Kullu News Today: पुल गिरने से जनजीवन प्रभावित, पर्यटन को नुकसान
बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 50 साल पुराना था और बीते दिनों अधिक भार सहन न कर पाने की वजह से टूट गया। इस हादसे के बाद एनएच प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है, लेकिन इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय निर्धारित किया गया है।
बंजार क्षेत्र में पर्यटन कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पुल टूटने के कारण होटलों और होमस्टे की लगभग 50 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया निरीक्षण
हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को दोपहर बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस स्थान पर नया पुल बनाया जाएगा। फिलहाल कुल्लू से बैली ब्रिज मंगाकर अस्थायी समाधान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि एनएच अधिकारियों ने दिल्ली में नए पुल के निर्माण को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।