Kullu News Today: कुल्लू में जंगल कैंप में फ्लैश फ्लड, 66 पुलिस जवान फंसे
उदयपुर-किलाड़ मार्ग पर अचानक आई बाढ़ से पुलिस और निगम की बसें नाले में फंसीं, सभी जवान सुरक्षित;
Kullu News Today: कुल्लू जिले के जनजातीय क्षेत्र में स्थित जंगल कैंप में अचानक आई बाढ़ के कारण 66 पुलिस जवानों समेत पांच बसें फंस गईं। जवान हिमाचल दिवस समारोह से लौट रहे थे। बीआरओ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
बाढ़ से बाधित हुआ पुलिस जवानों का सफर
कुल्लू जिले में उदयपुर-किलाड़ मार्ग पर स्थित जंगल कैंप में मंगलवार देर शाम अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ के चलते पुलिस चौकी तिंदी से आठ किलोमीटर पीछे सेकेंड आईआरबीएन की दो और एचआरटीसी की तीन बसें नाले में फंस गईं। इन बसों में कुल 66 पुलिस कर्मचारी थे, जिनमें 29 महिला कांस्टेबल और 37 पुरुष कांस्टेबल शामिल थे। सभी जवान राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में भाग लेने के बाद किलाड़ से लौट रहे थे।
ग्लेशियर पिघलने से नालों में उफान: Kullu News Today
इलाके में लगातार हो रही बर्फबारी और ग्लेशियरों के पिघलने से नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे जंगल कैंप में फ्लैश फ्लड की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाढ़ के कारण सड़क पर भारी मात्रा में पानी और मलबा आ गया, जिससे रात के समय सड़क यातायात के लिए असुरक्षित हो गई।
पुलिस और बीआरओ की रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तिंदी से टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। BRO (सीमा सड़क संगठन) की टीम भी मौके पर पहुंची। नाले के तेज बहाव को देखते हुए तुरंत सड़क खोलना संभव नहीं था। ऐसे में सभी जवानों को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग के तिंदी रेस्ट हाउस और BRO के कैंप में गाड़ियों के माध्यम से पहुंचाया गया। फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं।
सड़क बहाली बुधवार को शुरू होगी: Kullu News Today
डीएसपी केलांग राज कुमार ने जानकारी दी कि सड़क की स्थिति सामान्य होते ही सभी जवानों को उनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा। बुधवार सुबह से सड़क की बहाली का कार्य BRO द्वारा शुरू किया जाएगा ताकि यातायात दोबारा सुचारू रूप से चालू हो सके।