Mandi News Today: शानन पावर प्रोजेक्ट पर हिमाचल का दावा मजबूत: मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल दिवस पर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले—प्रोजेक्ट हमारा है, एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे;

Update: 2025-04-15 12:28 GMT

सार

Mandi News Today: जिला मंडी में हिमाचल दिवस के मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शानन पावर प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल का है और इसे वापस लेने के लिए सरकार पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है। यह मुद्दा अब निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है।

शानन प्रोजेक्ट पर सरकार का स्पष्ट रुख

मंडी जिले में आयोजित हिमाचल दिवस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शानन पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है और इसे राज्य को लौटाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल संपत्ति बंटवारे का मसला नहीं है, बल्कि हिमाचल के अधिकार का मामला है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को पहली बार कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया है और अब यह निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। उपमुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।

Mandi News Today: पंजाब को ‘बड़े भाई’ की तरह व्यवहार करना चाहिए

अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी कभी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा, इसलिए यह मसला पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत संपत्ति बंटवारे में नहीं आता। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अगर पंजाब खुद को हिमाचल का बड़ा भाई मानता है तो उसे यह प्रोजेक्ट बिना शर्त हिमाचल को सौंप देना चाहिए।

हवाई अड्डों और जल शोधन को लेकर घोषणाएं

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कांगड़ा जिले के गग्गल हवाई अड्डे का विस्तार कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही मंडी में प्रस्तावित हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट योजना के तहत केंद्र सरकार से पूर्ण अनुदान पर बनवाने का प्रस्ताव रखा गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 200 करोड़ रुपये की जल शोधन योजना शुरू की जा रही है।

Tags:    

Similar News