Una News Today: सतर्कता से टलेंगी वनों में आग की घटनाएं: राकेश चौधरी

फायर स्टेशन अंब की टीम ने अग्निशमन सप्ताह पर जागरूकता अभियान चलाया;

Update: 2025-04-15 12:16 GMT

सार

Una News Today: गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इन्हें रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। फायर स्टेशन अंब के प्रभारी राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि कैसे सावधानी बरतकर आगजनी की घटनाओं से बचा जा सकता है।

अग्निशमन सप्ताह पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जैसे ही गर्मी ने दस्तक दी है, उपमंडल अंब का फायर विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले 1944 में आग बुझाने के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

Una News Today: लोगों को दी गई आग से बचाव की जानकारी

कार्यक्रम में उपस्थित फायर स्टेशन अंब के प्रभारी राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि गर्मियों के दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन अगर लोग थोड़ा सा सतर्क रहें, तो इन घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटी सी असावधानी से न केवल करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो जाती है, बल्कि कई निर्दोष जीव-जंतुओं की जान भी चली जाती है।

बच्चों से दूर रखें ज्वलनशील पदार्थ

राकेश चौधरी ने बताया कि ज्वलनशील वस्तुएं बच्चों की पहुंच से दूर रखनी चाहिए। कई बार बच्चे अनजाने में खेलते-खेलते इन्हें बिखेर देते हैं, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।

Una News Today: अभियान में कई कर्मी रहे मौजूद

इस जागरूकता अभियान में फायरमैन मनोहर सिंह, गृह रक्षक लक्की, श्रवण कुमार, कंवर लाल और वाहन चालक रणजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News