Income Tax Update 2025: सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी: अब 12 लाख तक इनकम पर टैक्स नहीं!
बिना अप्रैजल के लाखों नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से लागू हुई नई टैक्स व्यवस्था;
Income Tax Update 2025: सरकार के नए इनकम टैक्स नियमों के लागू होने से करोड़ों नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होने वाली है। अब न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसका सीधा फायदा लोगों को अप्रैल की सैलरी में दिखेगा, जो बिना किसी अप्रैजल के बढ़ी हुई आएगी।
रवि की सैलरी 1 मई को बढ़कर क्यों आएगी?
हर महीने की पहली तारीख का इंतजार करने वाले रवि जैसे लाखों सैलरीड लोगों को इस बार खुशखबरी मिलने वाली है। रवि की मासिक आय 1 लाख रुपये है, और उन्होंने पिछले साल की तरह इस बार भी न्यू टैक्स रिजीम चुना है। अब 2025-26 के वित्तीय वर्ष से 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे रवि की अप्रैल की सैलरी बढ़कर आएगी।
Income Tax Update 2025: सैलरी में कितना इजाफा?
पिछले साल रवि को हर महीने करीब 5,958 रुपये टैक्स देना पड़ता था, जिससे उनकी इन-हैंड सैलरी कम हो जाती थी। लेकिन इस साल नए टैक्स नियमों के चलते उन्हें यह टैक्स नहीं देना होगा। यानी उनकी अप्रैल की सैलरी में सीधे 5,958 रुपये की बढ़ोतरी होगी — और यह सब बिना किसी अप्रैजल के।
सेक्शन 87A के तहत बड़ी राहत
2025 के बजट में सेक्शन 87A के अंतर्गत टैक्स छूट को बढ़ाकर ₹60,000 कर दिया गया है। इसके तहत अगर किसी की इनकम 12 लाख है, तो स्लैब के हिसाब से बनता है ₹52,500 टैक्स, लेकिन 87A की छूट मिलने से वो भी माफ हो जाता है। इससे 12 लाख तक की आमदनी पर शून्य टैक्स लागू हो गया है।
Income Tax Update 2025: 12.75 लाख की इनकम भी टैक्स-फ्री!
न्यू टैक्स रिजीम के तहत ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलने से 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी पर भी कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे मिडिल क्लास को जबरदस्त फायदा मिलने वाला है।
ओल्ड टैक्स रिजीम अब उतना फायदेमंद नहीं
अब ज्यादातर नौकरीपेशा लोग न्यू टैक्स रिजीम को चुन रहे हैं, क्योंकि इसमें निवेश की कोई शर्त नहीं है। जबकि ओल्ड टैक्स रिजीम तभी लाभदायक है जब आप होम लोन, LIC, PPF, मेडिकल, HRA जैसे डिडक्शन्स का भरपूर इस्तेमाल करते हों।
Income Tax Update 2025: किनके लिए पुरानी व्यवस्था फायदेमंद?
अगर आप सेक्शन 80C, 80D, HRA, होम लोन इत्यादि का लाभ ले रहे हैं तो ओल्ड टैक्स सिस्टम फायदेमंद हो सकता है। लेकिन आपको इसमें ज्यादा निवेश भी करना होगा। वरना, न्यू टैक्स रिजीम में सीधे-सीधे टैक्स से छुटकारा मिल रहा है।
1 करोड़ लोगों को होगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस बदलाव से देश के लगभग 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को सीधा फायदा मिलेगा। CBDT के अनुसार, पहले ही 75% से अधिक लोग न्यू टैक्स सिस्टम अपना चुके हैं और अब यह संख्या 90% से 97% तक पहुंच सकती है।