India Pakistan Conflict: भारत के डर से पाकिस्तान में हड़कंप, इस्लामाबाद-लाहौर नो फ्लाई ज़ोन घोषित
भारत के संभावित हमले के खतरे के बीच पाकिस्तान ने की बड़ी सैन्य तैयारी;
India Pakistan Conflict: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद और लाहौर को 2 मई तक नो फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। पाकिस्तानी मंत्री का दावा है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
पाकिस्तान ने सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया बड़ा कदम
भारत के साथ बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान की सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए राजधानी इस्लामाबाद और प्रमुख शहर लाहौर को नो फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा 2 मई तक इन दोनों शहरों में नो टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया गया है, जिसके तहत कोई भी हवाई गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी।
India Pakistan Conflict: भारत से हमले का खतरा – पाक मंत्री का दावा
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत द्वारा अगले 24 से 36 घंटे में हमला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और हर मंच पर उसकी निंदा की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी शांति बनाए रखने की अपील की।
एलओसी पर बढ़ी गतिविधियां
पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर सेना को हर परिस्थिति से निपटने की छूट दी है।
India Pakistan Conflict: आतंकी हमले के बाद भारत सतर्क
पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले में कई मासूम लोगों की जान गई थी। इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की संलिप्तता की आशंका है। इसी को लेकर भारत सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हालात में कड़ी प्रतिक्रिया देने को तैयार है।