India Pakistan Conflict: भारत अगले 36 घंटे में कर सकता है सैन्य कार्रवाई: पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तान का दावा—भारत के पास सैन्य ऑपरेशन की योजना, पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट;
India Pakistan Conflict: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सख्त प्रतिक्रिया की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के पास इस बाबत विश्वसनीय खुफिया जानकारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है।
पाकिस्तान का बड़ा दावा: भारत कर सकता है हमला
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर पाकिस्तान में चिंता का माहौल है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार देर रात मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पास पक्की खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान चला सकता है।
India Pakistan Conflict: पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खात्मे को राष्ट्रीय प्राथमिकता बताया। पीएम मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों को अब यह अधिकार है कि वे खुद तय करें कि कहां, कब और कैसे जवाब देना है। सेना की पेशेवर क्षमताओं पर उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया।
भारत पर "एकतरफा कार्रवाई" का आरोप
पाकिस्तानी मंत्री तरार ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एकतरफा फैसले लेकर क्षेत्र में जज, ज्यूरी और जल्लाद जैसी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत बिना सबूत के पाकिस्तान को निशाना बना रहा है और यह टकराव की दिशा में ले जाने वाला कदम है।
India Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने की तटस्थ जांच की पेशकश
तरार ने कहा कि पाकिस्तान स्वयं आतंकवाद का शिकार रहा है और हर रूप में इसकी निंदा करता रहा है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान एक तटस्थ और स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग बनाने को तैयार है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
भारत ने कड़ा रुख अपनाया, जवाबी कार्रवाई तय
कश्मीर हमले के बाद भारत फुल एक्शन मोड में नजर आ रहा है। रक्षा और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और आतंकियों तथा उनके मददगारों को निशाना बनाने के लिए रणनीतिक तैयारियां चल रही हैं।