Modi Government Meeting Today: पाकिस्तान पर निर्णायक एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार
आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होंगी चार अहम बैठकें, सेना को मिला आतंकियों के खिलाफ खुला एक्शन का अधिकार;
Modi Government Meeting Today: पहलागाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ संभावित कार्रवाई पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है। सेना को पहले ही आतंक के खिलाफ पूरी छूट मिल चुकी है। यह भारत की तरफ से निर्णायक जवाब का संकेत माना जा रहा है।
सेना को दी गई खुली छूट, कार्रवाई तय करेगी फोर्स
पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब जवाबी कार्रवाई में कोई रुकावट नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर सेना को पूरी छूट दे दी है। अब सेना तय करेगी कि कब और कैसे आतंकियों के खिलाफ जवाबी हमला किया जाएगा।
Modi Government Meeting Today: चार अहम बैठकें आज, पूरे देश की नजरें टिकीं
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में चार बड़ी मीटिंग्स होनी हैं, जो पाकिस्तान को लेकर निर्णायक मानी जा रही हैं:
- कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) – सुबह 11 बजे
- राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA)
- आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA)
- पूरी कैबिनेट की बैठक
यह बैठकें न केवल कूटनीतिक बल्कि सैन्य रणनीतियों पर भी अंतिम मुहर लगा सकती हैं।
हमले के बाद उठाए गए कदम
22 अप्रैल को पहलागाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे और 16 घायल हुए। इसके बाद 23 अप्रैल को हुई CCS मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की थी। अब माना जा रहा है कि आज की बैठकों में सैन्य कार्रवाई से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।
Modi Government Meeting Today: PM ने रक्षा मंत्री संग की लंबी चर्चा
सोमवार को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ विस्तृत चर्चा की थी। राजनाथ ने सेना प्रमुख से हमले को लेकर ब्रीफिंग ली और पीएम को हालात की पूरी जानकारी दी।
एनआईए और सेना दोनों कर रही हैं मोर्चाबंदी
एनआईए की 45 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच में लगी है। घटना स्थल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और सीन को रीक्रिएट कर सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों ने मोबाइल ऐप्स के जरिए संवाद किया और स्थानीय आतंकी भी शामिल थे।
Modi Government Meeting Today: पर्यटन स्थलों पर हाई अलर्ट
खुफिया रिपोर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और ऑपरेशनों की रफ्तार तेज कर दी गई है।